ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

पूर्व सरपंच ने महिला की पहले लूटी अस्मत, अब दे रहा धमकी

मकड़ाई समाचार रीवा। जिले के तराई अंचल में महिला की इज्जत जहां तार-तार हो गई है वहीं अब आरोपी पीड़ित परिवार को केस वापस लेने के लिए लगातार धमकी दे रहा है। पुत्र वधु को न्याय दिलाने के लिए उसका 85 वर्षीय ससुर पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र का है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में पूर्व सरपंच के कृत्यों को लेकर चर्चा व्याप्त है।

वृद्ध ने की शिकायत : बुधवार को पीड़ित महिला का वृद्ध ससुर एसपी कार्यालय पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि पूर्व सरपंच अवनीश पांडे ने उसकी बहु के साथ गलत काम किया है। इसकी शिकायत जवा थाना में दर्ज करवाई गई थी। वृद्ध का आरोप है कि उक्त दर्ज मामले को वापस लेने के लिए आरोपी पूर्व सरपंच उन पर न सिर्फ दबाव बना रहा है बल्कि जान से मारने तक धमकी दे रहा है।

दहशत में है परिवार : पीड़ित परिवार का कहना है कि पूर्व सरपंच दबंग है और शासन सत्ता से संबंध रखता है। जिसके चलते वह लगातार उन्हें धमकी दे रहा है। इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस कप्तान से फरियाद की है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा उनके जानमाल की रक्षा की जाए।

- Install Android App -

बहरहाल पुलिस कप्तान के पास पहुंची शिकायत के बाद अब देखना है कि वृद्ध को पुलिस न्याय दिलाती है या फिर महज आवेदन पत्र लेकर महज जांच की राग अलापती है।

इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी त्योंथर को जांच के लिए भेजी गई है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

– नवनीत भसीन, पुलिस कप्तान, रीवा