ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ई- बाइक की खरीदी ने पकड़ा जोर

सुनील पटल्या बेड़िया। पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने से लोगो का रुझान ई- बाइक यानी इलेक्ट्रिक बैटरी की ओर बढ़ रहा है। इसका असर ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिला है। वही पर्यावरण को बचाने के लिए कंपनियो ने भी बिना ईंधन से चलने वाहनों को लांच कर दिया है। बेड़िया नगर में भी ई- बाइक के दो शोरूम खुल चुके हैं। जिसकी जमकर खरीदी हो रही है। नगर में मंगलमय एंटरप्राइजेस बेड़िया के विक्रेता राम ईगला में बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से आमजन त्रस्त है ।
जिसके कारण लोग महंगे दाम के पेट्रोल से बचने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की खरीदी कर रहे हैं। इसमें पैसो की तो बचत तो होगी साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी नही होगा। ग्रामीण अंचलों में लोग ई- बाइक को पसंद कर रहे हैं। त्यौहारी सीजन में ई- बाइक की ख़रीदी में ओर इजाफा होगा। वही ऑटो मोबाईल सेक्टर पर इसका बड़ा असर हुआ हैं। धरम बिरला ऑटो डील ने बताया कि पेट्रोल के बढ़ते दाम ओर कोरोना महामारी का बाजार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। त्यौहारी सीजन पर इस बार कोई ग्राहकी नजर नही आ रही । शोरूम पर नवरात्रि व दशहरा पर इक्का दुक्का दुक्का केवल बाईक की खरीदी हुई है। वही पिछले वर्षों में इस त्यौहारी सीजन अच्छी ग्राहकी रही थी ।