मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोड़ा पाट, कालाकहू, जामन्या में वृक्षारोपण किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गोहर ने बताया कि विकासखंड समन्वयक विनीता शाह एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोड़ापाट के अध्यक्ष गरिमा तन्तुवा सचिव गोविंद प्रस्फुटन समिति काला काहू के अध्यक्ष संतोष बामनिया प्रस्फुटन समिति जामनिया के अध्यक्ष पहला सिंह व समिति के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। ग्राम घोड़ा पाठ में 500 कालाकहू मे 100 जामनिया में 400 पौधे समिति द्वारा लगाए गए हैं।
ब्रेकिंग