ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

प्यार का दुश्मन बना बाप : Video जारी कर युवती ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, पिता कर रहे हैं पति को परेशान

युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई

अमरोहा। 21वीं सदी में भी प्रेम-विवाह को खराब समझा जाता है। कई लोग अपनी ही संतान की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। एक युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मेरे पिता पति और उनके घर वालों को परेशान कर रहे हैं।

- Install Android App -

बता दें कि अमरोहा के देहात थाना इलाके से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। साथ ही उसमें कहा है कि मैंने शादी कर ली है। मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं। जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग है, लेकिन मेरे परिवार द्वारा मेरे पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है। साथ ही युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

देखिए वीडियो –

अमरोहा देहात थाना इलाके के गांव मिलक पापड़ी निवासी युवती पारुल वशिष्ठ लगभग एक सप्ताह पूर्व गायब हो गई थी। गायब हुई युवती ने अब एक अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उसका कहना है कि मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं। मैने अपनी मर्जी से आर्य मंदिर में अपने प्रेमी अजय पंवार निवासी गांव जगा नंगला थाना डिडौली जनपद अमरोहा से शादी कर ली है। जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग है, लेकिन उसके पिता के द्वारा उसके पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है।

युवती ने कहा कि आज उसके पति के पिता को खेत से अगवा कर लिया गया है। इसके साथ ही युवती ने कहा है कि उसके ही पिता ने उनके पीछे लोग लगा रखे। जिनसे उन्हें डर है। साथ ही युवती ने अपनी व पति के परिवार की सुरक्षा और मदद कराने की गुहार लगाई है।