कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुनने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हुए। इस दौरान भाजपा ने आरोप लगाया कि केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ ने चीन के माल आयात शुल्क में भारी कटौती कर भारतीय लघु कुटीर उद्योग को भारी नुकसान पहुंचाया है और चीन को फायदा पहुंचाया है। वहीं बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने आज घंटाघर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया। आज कटनी के हृदय स्थल घंटाघर पर बीजेपी ने पुतला दहन किया है। इसके अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में पुतला दहन किया गया है। इंदौर, नौगांव (छतरपुर), सिरोज के छतरी चौराहे पर, खंडवा के घंटाघर चौक पर और जबलपुर में 16 मंडलो में एक साथ पूर्व सीएम कलनाथ के पुतले जलाए गए। इस दौरान कुछ जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कोविड-19 को लेकर सभी को सोशल डिस्टेंस में रहने को कह रहे नेता खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गए। इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक बनी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए देखती रही। बता दें सीमा पर भारत-चीन के विवाद के बाद देश भर में भाजपा और कांग्रेस के नेता विरोधी दल के नेताओं को घेर रहे हैं। इसके बाद से दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।
ब्रेकिंग