ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

प्रदेश से एक मात्र मनावर के आदिवासी समाज के बेटे का चयन हुआ दिल्ली के भारतीय मानक ब्यूरो के साइंटिस्ट के पद पर

मनावर : धार जिले के मनावर तहसील के छोटे से ग्राम बंजारी (लुन्हेरा बुजुर्ग ) के रहने वाले आदिवासी किसान जामसिंह अचाले के पुत्र विक्रम अचाले का जो मध्य प्रदेश से एक मात्रा छात्र है पहले नीजी संस्थान में कार्य करते हुऐ GATE ( गेट ) की परीक्षा माह फरवरी 2023 में दि गई थी। जिसमें पूरे भारत 1 लाख बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था।विक्रम अचाले को गेट की परीक्षा में हाई हेस्ट में 1 हजार की रेंक आई है। बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो दिल्ली में 4 पद के लिये 3 सौ लोगो ने फार्म भरा था, जिसमें से 16 लोगो को इंटरव्यू के लिये दिल्ली मुख्यालय बुलाया गया था। जिसमें 4 लोगो का सिलेक्शन हुआ हैं।पूरे भारत से एक पद एसटी के लिये आरक्षित था। उसी पद पर प्रदेश से एक मात्रा विक्रम अंचाले की नियुक्ति हुई है।आप आगामी 3 जूलाई को दिल़्ली में अपना पदभार ग्रहण करेगे। 24 वर्षीय विक्रम अचाले ने बताया कि मेने कक्षा 6 टी से 12 वी तक की शिक्षा मुलथान के विद्यालय में कि गई थी।इन्दौर के जीएसआईटीएस कालेज से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनिरिंग कि गई।गेट की परीक्षा देने तैयारी 3 साल से कर रहे थे। सन् 2020 में अच्छे नंबर नही पर पुनः मेहनत करके 2023 में इस परीक्षा को पास किया गया।कहा कि मुझे यहाँ तक पहुचाने में गरीब पिता खेती व गांव में छोटी सी किराने की दुकान चलाते है। बेटे को यहां तक पहुचाने में जामसिंह अचाले माता मालूबाई अचाले व दोस्त शुभम पाटीदार ( खरगोन ) का महत्वपूर्ण योजना रहा है। पिता जामसिंह अचाले ने बताया कि बेटा पढाई में सबसे आगे रहने के कारण मेने दिन रात मेहनत मजदुरी कर गांव से शहर तक पढाने पहुचाया।आज उसी मेहनत का फल हमे मिला है।बेटे की नौकरी लगने पर पिता की खुशी का ठिकाना नही है। छोटे से गांव बंजारी के युवक का चयन होने पर ग्राम व परीजनों में खुशी का माहौल है।
इस मौके पर इंदौर समाचार के रिपोर्टर पत्रकार बसन जख्मी जी ने उन्हें बधाई दी इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सैयद रिजवान अली विश्व प्रदीप मिश्रा जय प्रकाश सेन और सभी पत्रकार गण मौजूद रहे।

- Install Android App -