प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन पर मार्गदर्शन लिया
मकड़ाई समाचार भोपाल। अगले माह जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस,जी 20 समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन संबंधी विषयों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल उपस्थित एवं संबोधित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों, कार्यक्रमों और जनकल्याण की योजनाओं की प्रगति से माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराया एवं अन्य समसामयिक विषयों पर प्रधानमंत्री जी से चर्चा की। प्रधानमंत्री को प्रदेश के विकासकार्यों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में फ्लोटिंग पावर प्लांट लगने वाला है। बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछाकर बिजली बनाएंगे, तो जमीन भी बचेगी, पानी भी भाप बनकर नहीं उड़ेगा। इस प्रोजेक्ट का मैंने प्रधानमंत्री जी से शिलान्यास करने आग्रह किया है: इसके अतिरिक्त हमने मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया है। धरती पर हमारे जनजातीय भाई-बहनों को जंगल, जमीन और जल व उनकी संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने जो नियम बनाए हैं उन पर भी विस्तार से चर्चा की।