ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

प्रेमिका की मांग भर अपने घर ले आया प्रेमी, लेकिन अगले दिन थाने पहुंच गई युवती, बोली- नहीं मान रहे पत्नी

भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड के सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव का प्रेमी आशीष ने अपने प्यार को मुकर्रर करने के लिए प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। यही नहीं, उसे घर ले आया। लेकिन अगले दिन उसकी प्रमिका थाने जा पहुंची। प्रेमिका ने आवेदन देते हुए कहा कि आशीष के घर वाले उसे बहू मानने से इंकार कर रहे हैं, जबकि आशीष ने उसे पत्नी का दर्जा दिया है। उससे शादी की है।

- Install Android App -

प्रेमिका का कहना है कि आशीष के स्वजनों ने इस रिश्ता को मानने से इंकार कर दिया है और उसे घर से भगा दिया है। न्याय की गुहार लगाने सजौर थानाध्यक्ष के पास पहुंची युवती ने पूरे मामले पर लिखित आवेदन दिया है। मामले के बारे में थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि युवती का आवेदन मिला है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रेमिका द्वारा बताया गया कि आशीष से बीते 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

बीते शुक्रवार की रात्रि प्रेमी आशीष के द्वारा युवती को गांव के बाहर बुलाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया गया और पत्नी का दर्जा दे दिया। लेकिन जब इस बात की जानकारी आशीष के स्वजनों को लगी तो स्वजनों द्वारा इस रिश्ते से इंकार कर युवती को घर से भगा दिया। युवती न्याय के लिए अब दर-दर भटक रही है। युवती का आरोप है कि प्रेमी आशीष ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाए हैं। देखना होगा कि इस प्रेम कहानी में युवती को न्याय मिल पाता है या नहीं। फिलहाल, पुलिस प्रेमी आशीष के घर दबिश देने की योजना बना रही है और युवती को आश्वासन दे रही है कि अगर उसके आरोप सच हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।