मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा। घटना सिहोरा मडका गांव की है। नाबालिग प्रेमिका के माता पिता तीर्थ यात्रा पर गए थे तभी नीलकंठी निवासी अरूण यादव ;19 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ उससे मिलने रात में सिहोरा मड़का पहुंचा था जहां पर शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था।
कुएं का पूरा पानी खाली कराया युवक नजर नहीं आया – दोनों में विवाद के दौरान मिली लाश नाबालिग कुएं में गिर गईए वहीं उसे बचाने के लिए अरूण कुएं में कूदा लेकिन वह बाहर नहीं आया जबकि कुएं में गिरी नाबालिग पत्थर को पकडक़र कुएं के एक किनारे पर खड़ी होने से बच गई। जिसे आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर बाहर निकाल लिया। लेकिन कुएं में कूदे अरूण यादव को लेकर संदेह था। ऐसे में पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर एसडीआरएफ की टीम के साथ मौेक पर पहुंचकर कुएं का पूरा पानी खाली कराया थाद्य उसके बाद कुएं में युवक का शव कहीं नजर नहीं आया।