Yasin Malik Punishment: टेरर फंडिंग मामले में दोषी कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को थोड़ी देर में दिल्ली की विशेष अदालत सजा सुनाएगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में स्पेशल जज प्रवीण सिंह सजा का ऐलान करेंगे। यासीन मलिक को करीब सवा 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया। पिछली सुनवाई में आतंकी फंडिंग के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत सभी आरोपों का दोषी ठहराया गया था। खुद Yasin Malik ने जुर्म कबूल लिया है। यासीन मलिक की सजा से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्सों में आंशिक बंद देखा जा रहा है। कानून के जानकारों का मानना है कि Yasin Malik को अधिकतम फांसी की सजा सुनाई जा सकती है, जबकि उसके द्वारा किए गए अपराधों के लिए न्यूनतम सजा आजीवन कारावास है।
विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने 19 मई को मलिक को दोषी ठहराया था और एनआईए अधिकारियों को उनकी वित्तीय स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया था ताकि जुर्माना की राशि निर्धारित की जा सके।
इमरान खान ने बताया स्वतंत्रता सैनानी
यासीन मलिक पर भारत में केस चला और कानूनन सजा दी जा रही है, लेकिन पाकिस्तान को यह रास नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के नेता लगातार यासीन मलिक के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो यासीन मलिक को फ्रीडम फाइटर बताया है। इमरान खान के मुताबिक, यासीन मलिक को सभी आतंकी करार नहीं दिया जा सकता है। इमरान खान ने दुनिया के अन्य देशों से भी अपील की कि वे यासीन मलिक के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई का विरोध करे।