मकड़ाई समाचार योगेश चौहान मेघनगर। मध्य प्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर शुक्रवार रात प्रदेश केँ भव्य आयोजन नवरात्री महोत्सव का ऐतहासिक समापन हो गया l पूरे 9 दिनों में झाबुआ केँ आसपास केँ 8 से ज्यादा जिलों केँ साथ आयोजन में पास केँ गुजरात और राजस्थान से भी आयोजन को देखने के लिएँ प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों की अनुशासित उपस्थिति ने आयोजन को अमिट ऊंचाईयां प्रदान की। प्रतिदन मंदिर में श्रद्धालुओं ने मंदिर केँ पवित्र दर्शन किये। फुटतालाब में आयोजित भव्य नवरात्री महोत्सव केँ अंतिम दिन राष्ट्रीय स्तर की धार्मिक नृत्य नाटिकाओं को देखने भी वाले लोग मुग्ध दिखाई दिए। अहमदाबाद , बड़ोदा और इंदौर केँ ग्रुप की 13 से अधिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय को भारत की धार्मिक संस्कृति केँ दर्शन कराकर भारत केँ विश्व गुरु होने केँ जीवंत प्रमाण दे दिए।
दूर दूर आयोजन में पहुँचे श्रद्धालुओं ने कहा कि फुटतालब जैसा आयोजन कही भी नही हैँ। आयोजन में हर छोटे बड़े व्यक्ति को मन से जो सम्मान यहाँ मिलता हैँ वो इस तरह केँ बड़े आयोजनों में कम देखने को मिलता हैँ। आगंतुकों ने गरबा स्थल पर की गई व्यवस्थाओं केँ लिए रिंकू भैया और जैकी भैया केँ साथ सामिति केँ सभी सदस्यों की प्रशंसा भी की। इंदौर केँ बबल्स ग्रुप की श्रीरामभक्त हनुमान पर आधारित प्रस्तुति , विक्की ग्रुप बड़ोदा की कॉमेडी पर आधारित प्रस्तुति , नटराज ग्रुप की हॉरर और शिव तांडव की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं के लिए आयोजन को प्रदेश का सिरमौर आयोजन बना दिया। आयोजन सामिति केँ वरिष्ठ सदस्य श्री जैन ने बताया कि आयोजन में प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओ का अनुशासन देखने लायक था। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर यहां पर सेनीटाइजर से लेकर मास्क की व्यवस्थाएं कर जगह-जगह लोगों से प्रशासन की गाइडलाइन पालन करने का आग्रह करते पोस्टर भी लगाए थे। ये आयोजन ग्रामीणों केँ साथ साथ नगरीय युवाओँ में भी भारत की धार्मिक संस्कृति को गहरा करता है।
श्री जैन ने बताया कि गरबा खेलने केँ लिए स्थानीय ग्रामीणों का गुजरात केँ गरबा खेलने वालों की दक्ष होना इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि हैँ। श्री जैन और परिवार नेँ आयोजन केँ समापन पर हवन कर विद्वान पंडितों केँ मंत्रोच्चार केँ साथ पूर्णाहुति की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन का सम्मान उनकी की माता श्रीमती वीणा देवी पूरणमल जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर मंच पर पूरा परिवार जहा भावुक दिखाई दिया वही सभी ने आयोजन के सिरमोर और आयोजन के शिल्पकार स्वर्गीय पूरणमल जैन जी को भी याद किया।
पुरुस्कारों का वितरण भी किया गया
आयोजन में पूरे 9 दिनों तक गरबा करने वाले स्थानीय समूह को बराबर अंक देकर समान पुरस्कार दिए गए जिसमें ऑसम ग्रुप थांदला और सजेली गरबा ग्रुप को दोनों को ही प्रथम पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वही आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को भी पारितोषिक पुरस्कार श्री जैन एवं परिवार द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर इंदौर बड़ौदा से आए गायक और गरबा कलाकारों को भी मंच पर रिंकू जैन , उनके दोनों पुत्रों और जैकी जैन के साथ श्रीमती सीमा जैन श्रीमती नीता जैन द्वारा परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर नवरात्रि आयोजन समिति के श्री वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर केँ महंत मुकेशदास महाराज , सदस्य सुरेश चंद्र पूणमल जैन , श्रीमती सीमा जैन , रिंकू जैन , जैकी जैन , श्रीमती पूजा जैन , कु जूही जैन , कु बिन्नी जैन , कु पूर्वा जैन , कु अंतिमबाला जैन और परिवार , पप्पू भैया मित्र मंडल और वनेश्वर मारुती नंदन नवरात्री आयोजन सामिति केँ सभी सदस्यों ने आयोजन सामिति ने एसडीएम, एसडीओपी, पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, सीएमओ, जनप्रतिनिधियो और सभी प्रशासकीय सभी का आभार व्यक्त किया।