मकड़ाई समाचार झारखंड| दुमका जिले में शिक्षक और स्कूल स्टाफ को छात्रों ने पेड़ से बांधकर पीटा। शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के दुमका में एक सरकारी स्कूल के 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने टीचर और स्कूल के दो स्टाफ को पेड़ से बांधा और उनकी पिटाई कर दी।शिक्षकों की पिटाई के पीछे कारण बताया गया कि ये प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने की वजह से फेल हो गए थे। छात्रों का आरोप है कि जानबूझकर उन्हें कम नंबर दिए गए, जिससे वो लोग फेल हो गए। इसी बात से नाराज छात्रों ने टीचर, क्लर्क और चपरासी को स्कूल के ही आम के पेड़ में रस्सी से बांधा और जमकर पीटा। छात्रों ने इस पूरी घटना का फेसबुक लाइव भी किया है। वीडियो सामने आने के बाद डीडीसी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि 26 अगस्त को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय गोपीकांदर के 11 छात्र फेल हो गए। इसी से गुस्साए छात्र सोमवार को समूह बनाकर पहुंचे और शिक्षक कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े के पास पहुंचे और प्रैक्टिकल में दिए गए नंबर की पूछताछ करने लगे। वे पेपर दिखाए जाने की जिद कर रहे थे। लेकिन पेपर दिखाने से इनकार करने पर बेकाबू होकर छात्र शिक्षक, क्लर्क और स्कूल के चपरासी अचन्तु मल्लिक को आम के पेड़ से बांधकर पिटाई की।
ब्रेकिंग