फेसबुक ने न्यूज साइट्स के लिंक ब्लॉक करने की दी धमकी, ‘ऑनलाइन न्यूज एक्ट’ नये प्रस्तावित कानून का विरोध
फेसबुक: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने कनाडा में अपने सभी सोशल प्लेटफॉर्म से न्यूज साइट्स के लिंक्स को ब्लॉक करने की धमकी दी है। इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम शामिल हैं।
मेटा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर कनाडा की सरकार अपने प्रस्तावित ‘ऑनलाइन न्यूज एक्ट’ को पारित करती है, तो उन्हें मजबूरन ये कदम उठाना पड़ेगा। इस कानून के बन जाने से कंपनी को उनकी सोशल साइट्स पर आने वाली न्यूज सामग्री के लिए प्रकाशकों को भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले गूगल ने भी लगभग इसी तर्ज पर सरकार के इस नये प्रस्तावित कानून का विरोध किया है। इस बयान के बाद गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों और कनाडा सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।
क्या है ऑनलाइन न्यूज एक्ट…..?
ऑनलाइन समाचार अधिनियम को आधिकारिक तौर पर C-18 कहा जाता है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में लागू इसी तरह का कानून के आधार पर तैयार किया गया है। इस नियम के तहत, जब भी मेटा और अन्य इंटरनेट कंपनियों की साइट्स पर समाचार या कंटेंट के लिए कोई लिंक शेयर होगी या दुबारा डाला डाएगा, तो इंटरनेट कंपनियों को उसके प्रकाशकों को भुगतान करना पड़ेगा। अभी तक कंपनियां, प्रकाशकों को उनके लिंक के लिए कोई भुगतान नहीं करती हैं।
क्या है मामला — ये कंपनियां, अपने साइट पर कंटेट उपलब्ध करा कर विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं, लेकिन न्यूज देनेवाले प्रकाशकों या कंटेंट प्रोवाइडर को कोई आर्थिक फायदा नहीं देतीं। दरअसल गूगल और फेसबुक खुद को एग्रीगेटर कहते हैं और विभिन्न समाचार एजेंसियों की खबरें एक साथ दिखाते हैं। इसके लिए वो समाचार एजेंसियों या कंटेट प्रोवाइडर को कोई मुआवजा या भुगतान नहीं करते। वहीं इन समाचारों पर जितने लोग आते हैं, उससे कंपनी को अपने विज्ञापनों की कीमत तय करने में मदद मिलती है। कई बार समाचारों की प्राथमिकता तय करने के नाम पर भी कमाई की जाती है। इसके लिए गूगल अलग-अलग तरह के एल्गोरिदम का दावा करता है।
ऑनलाइन न्यूज एक्ट लागू हुआ तो …..
कनाडा का संसदीय कार्यालय का अनुमान है कि अगर ये कानून लागू हुआ तो Google और Facebook को संयुक्त रूप से प्रति वर्ष समाचार प्रकाशकों को लगभग 242.99 मिलियन US का भुगतान करना पड़ेगा। मेटा और गूगल ने इसे अव्यवहारिक और अनावश्यक बताते हुए इसका विरोध किया है। साथ ही लिंक बंद करने की धमकी दी है। ये खोखली धमकी नहीं कही जा सकती, क्योंकि 2021 में फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में इससे जुड़ा कानून लागू होने के बाद समाचार लिंक को ब्लॉक कर दिया।