ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

बंदूक की नोंक पर 8 ग्रामीणों का अपहरण, फिरौती के मिलने बाद छोड़ा ,पुलिस को नही मिला बदमाशों का सुराग

मकड़ाई समाचार श्योपुर । सात दिन पहले हथियारबंद बदमाशों द्वारा किए गए चरवाहों के अपहरण के बाद पुलिस उन्हें छुड़ाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही थी, लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई।

सात ग्रामीणों को बंधक बनाया

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात को धनखड की खिरकाई से आठ बंदूक धारी बदमाशों ने सात ग्रामीणों को बंधक बनाकर लिया था। इसके बाद चार ग्रामीणों को कुछ दूर पैदल ले जाने के बाद मारपीट कर छोड़ दिया, लेकिन भरतू बघेले और गुड्डा बघेले निवासी गुंजनपुरा और रामस्वरूप यादव निवासी भूरापुरा पचनया को अगवा कर अपने साथ ले गए थे।

3 चरवाहे बदमाशों को चकमा देकर भाग आए

जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश के लिए लगातार जंगल सर्चिंग कर रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच शनिवार को तीन चरवाहे बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर लौट आए हैं।छूटकर आए तीनों ग्रामीणों का कहना है कि वे बदमाशों को चकमा देकर भागकर आ गए हैं।

- Install Android App -

बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके

जबकि पुलिस का कहना है कि बदमाश पुलिस दबाव के चलते तीनों अपहृतों को छोड़कर भाग निकले हैं। बदमाशों ने तीनों ग्रामीणों की जमकर मारपीट की गई।मारपीट से एक ग्रामीण रामस्वरूप के पैरों में काफी चोट आई है। जिस कारण उसे विजयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लेकिन अपहरण करने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।

अपहृतों ने बताई कहानी

बदमाशों की चंगुल से छूटकर आए तीनों अपहृतों ने जो कहानी बताई है, उसके मुताबिक बदमाश उन्हें दूसरे ही दिन चंबल नदी को नाव से पार कराकर राजस्थान ले गए। बदमाशों ने उनके साथ खूब मारपीट की, वे उन्हें रात को पैर बांधकर रखते थे। शुक्रवार-शनिवार की रात को वे बदमाशों को चकमा देकर वहां से भाग निकले और वाहनों के जरिए विजयपुर पहुंच गए|

फिरोती देने की बात से इंकार

सूत्रों का कहना है कि शनिवार की दोपहर एक चार पहिया वाहन बस स्टैंड पर पहुंचा जिसमें तीनों अपहृतों को उतारा गया है और अपहृतों को लेने के लिए वहां पहले से उनके स्वजनों मौजूद थे। इसलिए माना जा रहा है कि स्वजनों ने फिरोती देकर ही चरवाहों को छुड़ाया है। लेकिन अपहृतों के स्वजन फिरोती देने की बात से इंकार कर रहे हैं।