ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

बंदूक की नोंक पर 8 ग्रामीणों का अपहरण, फिरौती के मिलने बाद छोड़ा ,पुलिस को नही मिला बदमाशों का सुराग

मकड़ाई समाचार श्योपुर । सात दिन पहले हथियारबंद बदमाशों द्वारा किए गए चरवाहों के अपहरण के बाद पुलिस उन्हें छुड़ाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही थी, लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई।

सात ग्रामीणों को बंधक बनाया

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात को धनखड की खिरकाई से आठ बंदूक धारी बदमाशों ने सात ग्रामीणों को बंधक बनाकर लिया था। इसके बाद चार ग्रामीणों को कुछ दूर पैदल ले जाने के बाद मारपीट कर छोड़ दिया, लेकिन भरतू बघेले और गुड्डा बघेले निवासी गुंजनपुरा और रामस्वरूप यादव निवासी भूरापुरा पचनया को अगवा कर अपने साथ ले गए थे।

3 चरवाहे बदमाशों को चकमा देकर भाग आए

जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश के लिए लगातार जंगल सर्चिंग कर रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच शनिवार को तीन चरवाहे बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर लौट आए हैं।छूटकर आए तीनों ग्रामीणों का कहना है कि वे बदमाशों को चकमा देकर भागकर आ गए हैं।

- Install Android App -

बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके

जबकि पुलिस का कहना है कि बदमाश पुलिस दबाव के चलते तीनों अपहृतों को छोड़कर भाग निकले हैं। बदमाशों ने तीनों ग्रामीणों की जमकर मारपीट की गई।मारपीट से एक ग्रामीण रामस्वरूप के पैरों में काफी चोट आई है। जिस कारण उसे विजयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लेकिन अपहरण करने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।

अपहृतों ने बताई कहानी

बदमाशों की चंगुल से छूटकर आए तीनों अपहृतों ने जो कहानी बताई है, उसके मुताबिक बदमाश उन्हें दूसरे ही दिन चंबल नदी को नाव से पार कराकर राजस्थान ले गए। बदमाशों ने उनके साथ खूब मारपीट की, वे उन्हें रात को पैर बांधकर रखते थे। शुक्रवार-शनिवार की रात को वे बदमाशों को चकमा देकर वहां से भाग निकले और वाहनों के जरिए विजयपुर पहुंच गए|

फिरोती देने की बात से इंकार

सूत्रों का कहना है कि शनिवार की दोपहर एक चार पहिया वाहन बस स्टैंड पर पहुंचा जिसमें तीनों अपहृतों को उतारा गया है और अपहृतों को लेने के लिए वहां पहले से उनके स्वजनों मौजूद थे। इसलिए माना जा रहा है कि स्वजनों ने फिरोती देकर ही चरवाहों को छुड़ाया है। लेकिन अपहृतों के स्वजन फिरोती देने की बात से इंकार कर रहे हैं।