मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के चारुवा में गणेश विसर्जन के लिए बने कुंड के पास बिजली के अस्थायी खंबे को पकड़ने की वजह से खिरकिया के रहने वाले 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। रविवार को खिरकिया के नागरिकों ने छीपाबड़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शनिवार को हुई घटना में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को तत्काल पांच लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग की है।
उधर, टीआई सुनील यादव का कहना है कि हादसे को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। डायरी मिलने पर जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बता दें, खिरकिया के खेड़ीपुरा में रहने वाला हिमांशु इरलाबत की गणेश विसर्जन के दौरान करंट लग गया था। हिमांशु जूते उतारने विसर्जन कुंड पर रोशनी के लिए लगाए गए बिजली के खंबे को पकड़ लिया था। इस दौरान करंट लग गया था। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को हादसे में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बच्चे के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार में बुजुर्ग दादी, मां और एक छोटा भाई है।