ब्रेकिंग
आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन

बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित के नारे के साथ अब 12 से अधिक के बच्चों को लगेगा टीका-सारिका

मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। कोविड से बचाव के लिये बच्चों के प्रति पालकों की चिंता अब कम होने जा रही है। आज 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन आरंभ होने जा रहा है। इस आयु वर्ग के बच्चों को बायालाॅजीकल ई लिमिटेड कम्पनी द्वारा बनाई कोर्बेवेक्स वैक्सीन लगाई जायेगी। यह जानकारी बाल टीकाकरण जागरूकता कायर्क्रम में नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बच्चों एवं उनके पालकों को दी। सारिका ने बताया कि यह कायर्क्रम जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में किया गया।

- Install Android App -

सारिका ने पोस्टर, कटआउट, माॅडल के साथ गीतों के माध्यम से पालकों का बच्चों की वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाया तथा विगत माह देश के प्रमुख संस्थानों द्वारा इस वैक्सीन के सुरक्षित पाये जाने की जानकारी दी। आगे बताया कि आज से आरंभ हो रहे इस नये कायर्क्रम में 60 साल के अधिक के सभी लोग अब बूस्टर डोज़ लगवा सकेंगे। अभी तक केवल गंभीर बीमारी वाले सीनियर सिटिजन को ही बूस्टर डोज़ लगाई जा रही थी । सारिका ने संदेश दिया कि शासन की थीम बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित के लिये सभी पालक जल्द से जल्द अपने बच्चों का टीकाकरण करवा कर कोविड को हरायें।