ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

बड़वानी के पहाड़ी क्षेत्र बोकराटा में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर

मकड़ाई समाचार बड़वानी। बड़वानी जिले के दूरस्थ पहाड़ी गांव बोकराटा, भाचकी, बारीफलिया, देवगढ़, झरार और अंबापड़ावा सहित आसपास क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को बिजली की तेज गरज चमक के साथ भारी वर्षा हुई। वर्षा से पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया। वहीं पहाड़ी नदी-नालों में उफान आ गया। सुबह तक जारी वर्षा के कारण नदी-नालों में आई बाढ़ का पानी तटीय क्षेत्र के कुछ मकानों में घुस गया।

ग्राम बोकराटा के ग्रामीणों के अनुसार यहां पर रात में हुई तेज वर्षा से नाले में बाढ़ आ गई।गांव के पीयूष भावसार ने बताया कि नाले की बाढ़ का पानी करीब पांच मकानों में घुस गया। इससे गृहस्थी का सामान बह गया। वहीं तेज वर्षा से जंगल क्षेत्र के रास्ते पर बनी पुलिया भी बह गई। यहां बोकराटा सहित भाचकी, बारीफलिया, देवगढ़, अंबापड़ावा और आसपास क्षेत्र में रात से लेकर अलसुबह तक तेज वर्षा हुई। वर्षा से जगह-जगह जलजमाव हुआ। वर्षा के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए। वहीं झरार और तोरणमाल में भी तेज वर्षा से नुकसान हुआ है।

- Install Android App -

घर का सामान बहा, मिले मुआवजा

जिन मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया वहां की नुकसानी के मुआवजे की मांग की जा रही है।बोकराटा के कैलाश मिश्रीलाल राठौड़ ने बताया कि अलसुबह बाढ़ का पानी उनके घर में घुस गया।इससे घर का सारा सामान बह गया। उन्होंने राजस्व विभाग से सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गांव के हीरालाल राठौड़ ने बताया कि वर्षा व बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।