ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

बड़वानी जिले में लव जिहाद : युवती को भगा ले गया युवक,थाने के सामने डटी रही भीड़

मकड़ाई समाचार बड़वानी। बड़वानी जिले के राजपुर में लव जिहाद के मामले को लेकर गुरुवार रात करीब नौ बजे हंगामे की स्थिति बनी। दरअसल, वर्ग विशेष समुदाय के युवक 25 वर्षीय इरफान पुत्र सोहराब द्वारा बुधवार को 21 वर्षीय युवती को भगा ले जाने की बात पता चलने पर नाराज लोगों ने थाने के सामने एकत्रित होकर आक्रोश जताया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।

एहतियात के तौर पर राजपुर में अन्य थानों का बल भी तैनात किया गया। आक्रोशित लोग आरोपित इरफान को पकड़ने की मांग करते हुए रात 12:30 बजे तक थाने के सामने डटे रहे। इस दौरान लोगों का आक्रोश बढ़ता गया और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। एसडीओपी पीएस बघेल ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।

- Install Android App -

राजपुर 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

अपहरणकर्ता के खिलाफ संकल्प हिंदू समाज ने 2 दिन में उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी। राजपुर नगर में गुरुवार श्याम को पुलिस की गिरफ्त से अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ हिंदू समाज के द्वारा खरगोन बड़वानी स्टेट हाईवे पर 2 घंटे के जाम करने के बाद दोनों समुदाय के बीच में पत्थरबाजी भी हो चुकी है वही आज हिंदू समाज के द्वारा एसडीएम वीर सिंह चौहान को मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 2 दिन का समय मांगा है । 2 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

संकल्प हिंदू समाज के अध्यक्ष संतोष बघेल बताया कि 3 दिन हो जाने के बाद भी हिंदू समाज की बेटी पुलिस प्रशासन की गिरफ्तारी से बाहर है। हम प्रशासन को बता देना चाहते हैं तो दिन में अगर पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपी इरफान कि अगर गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो कलेक्टर ऑफिस और एसपी ऑफिस का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। गुरुवार शाम को दोनों समुदाय के बीच में पथराव भी हुआ। पथराव में एक जेसीबी और ट्रकों के कांच भी छोड़ दिए गए थे, वहीं रात्रि में एडिशनल एसपी ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। वहीं एसडीओपी पदम सिंह बघेल का बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देखते वक्त दीपक शर्मा भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव हुकुम चंद्र गुप्ता,नानेस चौधरी जीतू यादव सहित अनेक समाज के उपस्थित थे ।वहीं पुलिस के द्वारा जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाया गया है।