हरदा : थाना करताना चौकी अंतर्गत एक ग्रामीण नाबालिग की शिकायत पर सुनील लाठी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ की बुरी नीयत से हाथ पकड़ने पर चिल्लाने पर घर के सदस्य आये। आरोपी को घर मे बांध कर डायल 100 को सूचना की ।
पुलिस ने अपराध धारा 354 भादवि 7/8 पास्को, 3 (1) (wi), 3(2)(va) ST/SC ACT का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया।