पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की जनहित याचिका में 18 चयनित उम्मीदवारों की सूची पेश करते हुए बैक डोर इंट्री का आरोप लगाया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर | पूर्व गृहमंत्री व रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर की जनहित याचिका पर डिवीजन बेंच में सुनवाई हो रही है। राज्य शासन ने डिवीजन बेंच के समक्ष स्पष्ट किया है कि चयन सूची में शामिल तीन उम्मीदवारों ने अलग-अलग विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दी है। शेष 15 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता ने 18 चयनित उम्मीदवारों की सूची पेश करते हुए बैक डोर इंट्री का आरोप लगाया है। याचिकाकर्ता ने इनकी नियुक्ति को रद करने की मांग की है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस एनके चंद्रवंशी के डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता को याचिका में संशोधन के लिए 48 घंटे का समय दिया है। तय समयावधि में जरूरी संशोधन कर नए सिरे से जनहित याचिका दायर करनी पड़ेगी।
शासन की ओर से पैरवी करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने शासन स्तर पर फर्जीवाड़े की जांच करने और कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करने की बात कही है। शासन की ओर से पैरवी करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने डिवीजन बेंच को जानकारी दी है कि शासन की ओर से महाधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे व पैरवी भी करेंगे।