हरदा / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को जबलपुर जिले के ग्राम बेलखेड़ा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में जून माह की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रूपये अंतरित किये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रूपए तथा 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इसके अलावा उन्होने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत 6 हजार 821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भी सिंगल क्लिक से अंतरण किया। इस अवसर पर हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी व योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा तहसील व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिले की 93997 लाड़ली बहनों के खाते में 11.45 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले की 93997 महिलाओं के बैंक खातों में 11.45 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान जनपद पंचायत हरदा की 23907, जनपद पंचायत खिरकिया की 23086, जनपद पंचायत टिमरनी की 26100, नगर पालिका हरदा की 11703, नगर परिषद खिरकिया की 3560, नगर परिषद सिराली की 2314 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3327 लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित की गई।
जिले के 38489 हितग्राहियों के खाते में पेंशन योजना की 2.31 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 38489 हितग्राहियों के खाते में 2.31 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत 761, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 13627, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 4614, कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 399, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता के तहत 833, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के तहत 14, कल्याणी पेंशन योजना के तहत 11642, मंदबुद्धि अथवा बहुविकलांग को आर्थिक सहायता के तहत 719, वृद्धाश्रम में निवासरत अंतःवासियों को पेंशन योजना के तहत 14, सामाजिक सुरक्षा निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत 4447, परित्यक्ता पेंशन योजना के तहत 187 तथा सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1232 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की।
जिले के 50 हितग्राहियों के खाते में संबल योजना की 1.13 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत जिले के 50 हितग्राहियों को 1.13 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान सामान्य मृत्यु के 39 प्रकरणों में 2 लाख रूपये के मान से 78 लाख रूपये, दुर्घटना में मृत्यु के 8 प्रकरणों में 4 लाख रूपये के मान से 32 लाख रूपये तथा दुर्घटना में आंशिक अपंगता के 3 प्रकरणों में 1 लाख रूपये के मान से 3 लाख रूपये की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित की गई।