ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक बदमाश घायल

मकड़ाई समाचार उज्जैन। नागदा के ग्राम रजला व टूटियाखेडी के बीच कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान बुधवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मौके से दो आरोपित फरार हो गए, जिन पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जिले में कंजर गिरोह के बदमाश लगातार घरों में चोरी तथा मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वारदात के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सामने आए हैं।

बुधवार रात को नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा व पुलिस टीम ग्राम रसूलाबाद टूटिया खेड़ी के बीच कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए और पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 8 राउंड गोलियां चलाई थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक कंजर घायल हो गया तथा दो आरोपित मौके से फरार हो गए।

- Install Android App -

पकड़ाए आरोपित का नाम मिट्ठू कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी लाखा खेड़ी ग्राम गंगधार झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है। वहीं दो फरार आरोपितों के नाम राकेश उर्फ जागीरा कंजर तथा उदय सिंह उर्फ बाबू कंजर है। घायल बदमाश को नागदा पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने दोनों फरार आरोपितों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम इनाम घोषित किया है। इसके अलावा बदमाश को पकड़ने वाली टीम को भी इनाम देने की घोषणा की गई है। टीआइ शर्मा के अनुसार गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ रतलाम के ताल में लूट का एक केस दर्ज है।

एक कट्टा व एक पिस्टल जब्त

पुलिस ने पकड़ाए आरोपित आरोपी के कब्जे से एक बाइक, एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा एक पिस्टल जब्त की है। इसके अलावा पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं।