मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। बदमाशो का दुस्साहस देखिए सरे राह एक युवक को पहले पकड़ते फिर उसे मारते पीटते है जान से मारने की धमकी देते है जिन्हे आमजनता का भी डर नही दिन दहाड़े बदमाशी की जा रहा हैं पुलिस प्रशासन का बदमाशो को कोई खौफ नही रहा।नगर के नेहरू नगर में असमाजिक तत्वो ने युवक को घेरा ओर जमकर पिटाई की।इनमे एक बदमाश युवक को मार रहा था तो दूसरे बदमाश युवक को चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थ। पीढ़ित द्वारा घटना की पुलिस थाना में कोई शिकायत नहीं की गई है मगर सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हो रहा है।
ब्रेकिंग