ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

बाइक सवार दो युवकों से नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

MAKDAI SAMACHAR ब्यावरा। शहर के बायपास मार्ग पर शनिवार रात बाइक सवार दो युवकों के साथ नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। युवकों के अनुसार बदमाश मुंह पर गमछा डाले हुए थे और लूट करने लगे, फिर गुना रोड की तरफ भाग गए। बाद में देहात पुलिस और डायल-100 वाहन ने उनका पीछा किया गया लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट का शिकार हुए युवक सतीश ने थाना आकर रिपोर्ट करवाई है कि उसके साथ दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूटपाट की और उसके पास से रुपए, मोबाइल इत्यादि वे छीन भागे। उसने बताया कि शनिवार शाम करीब 7.30 बजे वह अपने साथी कृष्ण कुमार के साथ राजगढ़ रोड से बखतपुरा की ओर वाले सर्विस रोड पर मोया जोड़ के पास घूम रहा था, उसी दौरान नकाबपोश बदमाश आए और छीना-झपटी करने लगे। वे चिल्लाए और छूटकर भागने लगे, इस पर बाइक सवारों ने पीछा किया और टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में युवक सतीश की रिपोर्ट पर धारा-394 के तहत लूट का मुकदमा कायम किया है। ऐसी ही एक वारदात एमटीएम कन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले मनीष चौहान नामक व्यक्ति के साथ अरन्या चौकी के पास हुई। मनीष चौहान द्वारा की गयी रिपोर्ट में उसने बताया कि गुना रोड पर चौकी के सामने की एक मशीन पर काम कर रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और मेरा मोबाइल झपटकर भाग गए। सभी आरोपी खानपुरा, काचरी की ओर बाइक से भागे थे पुलिस ने इस मामले में भी लूट का प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना शुरू कर दी है।