ब्रेकिंग
हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग

बाइक सवार दो युवकों से नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

MAKDAI SAMACHAR ब्यावरा। शहर के बायपास मार्ग पर शनिवार रात बाइक सवार दो युवकों के साथ नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। युवकों के अनुसार बदमाश मुंह पर गमछा डाले हुए थे और लूट करने लगे, फिर गुना रोड की तरफ भाग गए। बाद में देहात पुलिस और डायल-100 वाहन ने उनका पीछा किया गया लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट का शिकार हुए युवक सतीश ने थाना आकर रिपोर्ट करवाई है कि उसके साथ दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूटपाट की और उसके पास से रुपए, मोबाइल इत्यादि वे छीन भागे। उसने बताया कि शनिवार शाम करीब 7.30 बजे वह अपने साथी कृष्ण कुमार के साथ राजगढ़ रोड से बखतपुरा की ओर वाले सर्विस रोड पर मोया जोड़ के पास घूम रहा था, उसी दौरान नकाबपोश बदमाश आए और छीना-झपटी करने लगे। वे चिल्लाए और छूटकर भागने लगे, इस पर बाइक सवारों ने पीछा किया और टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में युवक सतीश की रिपोर्ट पर धारा-394 के तहत लूट का मुकदमा कायम किया है। ऐसी ही एक वारदात एमटीएम कन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले मनीष चौहान नामक व्यक्ति के साथ अरन्या चौकी के पास हुई। मनीष चौहान द्वारा की गयी रिपोर्ट में उसने बताया कि गुना रोड पर चौकी के सामने की एक मशीन पर काम कर रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और मेरा मोबाइल झपटकर भाग गए। सभी आरोपी खानपुरा, काचरी की ओर बाइक से भागे थे पुलिस ने इस मामले में भी लूट का प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना शुरू कर दी है।