ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

बाइक सवार दो युवकों से नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

MAKDAI SAMACHAR ब्यावरा। शहर के बायपास मार्ग पर शनिवार रात बाइक सवार दो युवकों के साथ नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। युवकों के अनुसार बदमाश मुंह पर गमछा डाले हुए थे और लूट करने लगे, फिर गुना रोड की तरफ भाग गए। बाद में देहात पुलिस और डायल-100 वाहन ने उनका पीछा किया गया लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट का शिकार हुए युवक सतीश ने थाना आकर रिपोर्ट करवाई है कि उसके साथ दो अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूटपाट की और उसके पास से रुपए, मोबाइल इत्यादि वे छीन भागे। उसने बताया कि शनिवार शाम करीब 7.30 बजे वह अपने साथी कृष्ण कुमार के साथ राजगढ़ रोड से बखतपुरा की ओर वाले सर्विस रोड पर मोया जोड़ के पास घूम रहा था, उसी दौरान नकाबपोश बदमाश आए और छीना-झपटी करने लगे। वे चिल्लाए और छूटकर भागने लगे, इस पर बाइक सवारों ने पीछा किया और टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में युवक सतीश की रिपोर्ट पर धारा-394 के तहत लूट का मुकदमा कायम किया है। ऐसी ही एक वारदात एमटीएम कन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले मनीष चौहान नामक व्यक्ति के साथ अरन्या चौकी के पास हुई। मनीष चौहान द्वारा की गयी रिपोर्ट में उसने बताया कि गुना रोड पर चौकी के सामने की एक मशीन पर काम कर रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और मेरा मोबाइल झपटकर भाग गए। सभी आरोपी खानपुरा, काचरी की ओर बाइक से भागे थे पुलिस ने इस मामले में भी लूट का प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना शुरू कर दी है।