नई दिल्ली: बीजेपी के नेता और बिहार से पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी के खिलाफ बागी तेवर भारी पडऩे सकते हैं। खबर है कि पार्टी उनके इस रवैया के चलते उनके टिकट काट सकती है। लंबे समय से पार्टी के खिलाफ बोलने के बाद और ममता बनर्जी की रैली में शामिल होकर मोदी के खिलाफ मंच से चौकीदार की चौर है के नारे गाने के बाद से भाजपा के अंदरखाने में उनके खिलाफ किसी सख्त कार्रवाही की मांग जोर पकडऩे लगी थी।
शत्रुध्न सिन्हा के बागी तेवरों से परेशान है पार्टी
लंबे समय से पार्टी में मौजूद शत्रुध्न सिन्हा के बागी तेवरों से पार्टी परेशान है। उन्हें पार्टी से बाहर करने की लिए कई तरफ से आवाजें आ रही हैं। लेकिन संसद में पार्टी के खिलाफ व्हिप जारी होने की स्थिति में पार्टी के साथ खड़े हो जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से निकालना नहीं चाहता क्योंकि इसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में सहानुभूति के रूप में मिलेगा। पिछले लंबे समय से शत्रुघ्न सिन्हा ने बगावती तेवर अपनाए हुए हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला था पीएम मोदी पर सीधे हमला
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी में बगावती तेवरों के साथ शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल में आयोजित ममता बनर्जी की मोगा रैली में शामिल हुई। वहीं उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधे हमला बोला। सिन्हा ने कहा, इससे ज्यादा जानदार, शानदार और दमदार रैली मैंने कभी नहीं देखी। मेरी जवाबदेही पहले जनता के लिए बनती है, इसलिए जो देश के हित में होता है जो जनता के हित में होता है वही मैं बोलता हूं. मुझसे लोग सवाल करते हैं कि जब आप बीजेपी में हैं तो बीजेपी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? क्या आप बागी हैं? तो मैं कहता हूं कि अगर सच कहना बगावत है तो हां मैं बागी हूं।