सिवनीमालवा।कोरोना बीमारी से बचाने के लिए नागरिको को आयुर्वेदिक दवा का किया वितरण। नगर एवं ग्रामो में काढ़े को पिलाने का लिया संकल्प। सिवनी मालवा बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कोरोना आपदा केंद्र पर मनाई बाबा साहब की जयंतीआयुर्वेदिक दवा का किया वितरण।। उक्त जानकारी देते विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती पर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद कोरोना आपदा स्थानीय सेवा केंद्र श्री बालाजी डेंटल क्लीनिक थाने के सामने स्थित सेवा केंद्र पर बाबा साहब अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव पर बाबा साहब के चित्र को सजाकर कार्यकृम में अतिथि विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री शिव राठौर आयुवेद चिकित्सा अधिकारी मति डॉ विमला गढ़वाल डॉ राजेश मेहरा भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ईश्वर जमीदार आदि के साथ ही कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हार माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। एवं बाबा साहब को सादर नमन किया गया। कार्यकृम विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री शिव राठौर ने कहा कि बाबा साहब समरसता के अग्रदूत थे वही महान मानव विद्वान संभिधान निर्माता थे उन्होंने सामाजिक रूप से उपेक्षित बन्धुओ के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन होम कर दिया गम्भीर अध्येता भविष्य द्रष्टा प्रखर राष्ट्रभक्त भारत माता के लाड़ले सपूत बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है। जयंती अवसर पर उपस्तिथ अतिथि डॉ विमला गढ़वाल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी दन्त चिकित्सक डॉ राजेश मेहरा युवा मोर्चा अध्यक्ष ईश्वर जमीदार आदि ने नागरिको को कोरोना महामारी से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़े का सभी को वितरण किया । सेवा केंद्र के साथ ही सभी कार्यकर्ताओ ने नगर दो पीपल बाबा स्थित सेवा वस्ती में जाकर घर घर इस काढ़े को पिलाया गया। विहिप सेवा केंद्र पर लॉक डाउन के लगते ही सेवा केंद्र पर प्रतिदिन निशुल्क प्रशासनिक आवागमन अनुमति फार्म का प्रतिदिन निरन्तर निशुल्क फार्म वितरण किये जा रहे एवं आने जाने बाले नागरिको को बालाजी डेंटल क्लीनिक संचालिका किरण राठौर द्वारा सेनेत्राइज्ड किया जा रहा है। बाबा साहब की जयंती पर आज से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी विमला गढ़वाल द्वारा सहयोग से विश्व हिंदू परिषद नगर के सभी वार्डो ग्रामो में यह दवा को वितरण करेगा। बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती काढे दवा वितरण कार्यकृम में प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रमोद खण्डेलवाल दीपक बाथव नरेंद्र योगी विशाल कुचबंदिया नरेश जायसवाल रामसिंह यादव योगेश कनक राजेश पिपलोद अरविंद बरखने सरमेंद्र चौहान रिंकु कुचबंदिया शम्भू उइके के साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
ब्रेकिंग