ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

बाल विकास विभाग एवं चाइल्ड लाइन की टीम ने रूकवाया नाबालिग बालिका का बाल विवाह

मकड़ाई समाचार हरदा। बाल विवाह की सूचना मिलने पर 14 मई को ग्राम रेलवा, विकासखंड हरदा में बाल संरक्षण टीम पहुंची। स्कूल अंकसूची के अनुसार बालिका की जन्म तिथि 12 नवम्बर 2003 पाई गई । सेक्टर पर्यवेक्षक निकहत खान द्वारा समझाया गया कि बालिका की उम्र 18 वर्ष से कम है, बारात हरदा से आना थी।
सेक्टर पर्यवेक्षक निकहत खान द्वारा बालिका के परिजन को समझाया कि 18 वर्ष से पूर्व बालिका का विवाह करना कानून् अपराध है। बाल विवाह के दुष्परिणाम सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा उपस्थित परिजन व बालिका के माता-पिता को समझाये गये व कानून का उल्लंघन करने पर मिलने वाली सजा व अर्थदण्ड से भी अवगत कराया गया। जिससे परिवार वाले बाल विवाह नही करने को तैयार हुये।
बाल विवाह रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास से सेक्टर पर्यवेक्षक व चाइल्ड लाइन 1098 के सदस्य उपस्थित थे। उपस्थित परिजनों को बताया कि यदि कही बाल विवाह होता पाया जाता है तो चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर भी आप काॅल कर सकते है व समेकित बाल संरक्षण योजना (आई.सी.पी.एस.) अंतर्गत गठित ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को भी अवगत करा सकते है।