बिग न्यूज बेड़िया सनावद: चना व्यापारी अनिल मालाकर बेड़िया के मकान व दुकान की 36 लाख 66 हजार रुपये की संपत्ति की नीलामी की गई
सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। सनावद मंडी से किसानों के डालर चने खरीदकर 4 करोड़, 70 लाख, 100 की बकाया राशि के संबंध में चना व्यापारी अनिल पिता किशोरीलाल मालाकार निवासी खेड़ी बुजुर्ग की अचल संपत्ति न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त बेड़िया के आदेश द्वारा शुक्रवार को कुर्की की गई।
नीलामी कार्यवाही कार्यालय उप तहसील बेड़िया में की गई। नायब तहसीलदार प्रवीण चंगर ने बताया कि नीलामी कार्यवाही में कुल 8 व्यक्तियों द्वारा अमानत राशि जमा करने पश्चात भाग लिया गया। बकायादार के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज ग्राम बेड़िया में खसरा न. 219/4 स्थित 1600 वर्गफीट भूखण्ड में निर्मित ड्रीमसीटी बेड़िया में पक्के मकान की अंतिम बोली जफर हाजी पिता सुलेमान निवासी बेड़िया द्वारा 19 लाख, 5 हजार रुपये की बोली लगाकर नीलामी बोली स्वीकार की गई।
वही सनावद रोड़ स्थित बेड़िया में खसरा रोयेन. 145/5 स्थित बालाजी हाइट्स मार्केट में निर्मित प्रथम तल पर 294 वर्गफ़ीट में निर्मित दूकान की अन्तिम बोली प्रवीणसिंह पिता मानसिंह निवासी चितावद द्वारा अंतिम बोली रुपये 17 लाख 61 हजार राशि की लगाकर उक्त नीलामी बोली स्वीकार की गई। दोनों संपत्ति की कुल कीमत 36 लाख 66 हजार रुपये की है। इस दौरान नायब तहसीलदार दिलीप गंगराड़े सहित ग्रामीण उपस्थित थे।