ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

बिग ब्रेकिंग्र न्यूज़- फिर आये भूकंप के झटके हिली धरती

 उतराखंड।(Uttarakhand) में आज सुबह शनिवार को उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि झटके हल्के होने के कारण लोगों को अहसास नहीं हुआ। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्वी उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर के करीब 5 बजकर 3 मिनट पर भूकंप आया। जहां पर इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग 4.1 मापी गई है। फिलहाल कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

- Install Android App -

दरअसल, सुबह 5.03 बजे जिले के उत्तरकाशी जिले के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग तब जाग रहे थे। ऐसे में ठंड होने के कारण घरों के भीतर थे। हालांकि, कुछ जगहों पर मकान हिलने पर वह घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल सका है। जिसकी तीव्रता 4.1 रिएक्टर मापी गई थी. ऐसे में भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। बताते है कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते। ऐसे में 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। वहीं, सीमांत जनपद भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जोन चार व पांच में है। ऐसे में बीते साल 1991 में विनाशकारी भूकंप आया था और जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। हालांकि इसके बाद से यहां अब तक कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।