ब्रेकिंग
सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

बिग ब्रेकिंग्र न्यूज़- फिर आये भूकंप के झटके हिली धरती

 उतराखंड।(Uttarakhand) में आज सुबह शनिवार को उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि झटके हल्के होने के कारण लोगों को अहसास नहीं हुआ। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्वी उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर के करीब 5 बजकर 3 मिनट पर भूकंप आया। जहां पर इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग 4.1 मापी गई है। फिलहाल कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

- Install Android App -

दरअसल, सुबह 5.03 बजे जिले के उत्तरकाशी जिले के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग तब जाग रहे थे। ऐसे में ठंड होने के कारण घरों के भीतर थे। हालांकि, कुछ जगहों पर मकान हिलने पर वह घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल सका है। जिसकी तीव्रता 4.1 रिएक्टर मापी गई थी. ऐसे में भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। बताते है कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते। ऐसे में 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। वहीं, सीमांत जनपद भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जोन चार व पांच में है। ऐसे में बीते साल 1991 में विनाशकारी भूकंप आया था और जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। हालांकि इसके बाद से यहां अब तक कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।