ब्रेकिंग
हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा...

बिग ब्रेकिंग न्यूज खरगोन : बेड़िया मिर्च मंडी में व्यापारी के काउंटर में रखे 18.30 लाख रुपए से भरा बैग हुआ चोरी

सुनील पटल्या गुर्जर मकड़ाई समाचार बेड़िया। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की मिर्च मंडी में रविवार को 18.30 लाख रुपए से भरे बेग पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मिर्च व्यापारी बिरजू वर्मा ने बताया कि रविवार को मेरी जुग्गी के अंदर काउंटर रखा है । जिसमें 18.30 लाख रुपये से भरा बैग रखा था। काउंटर पर मेरे जीजाजी नवल बैठे थे। दो मिनट के लिए जीजा बाहर आते ही पैसों से भरा बैग चोरी हो गया।

- Install Android App -

घटना रविवार करीब दोपहर 12 बजे की है। लाखो रुपये की चोरी की वारदातें का पता लगते ही मिर्च मंडी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी धर्मवीरसिंह, सनावद टीआई एमआर रोमड़े, बेड़िया थाना टीआई राजेन्द्र बर्मन पहुचे । एसपी ने मिर्च व्यापारी बिरजू वर्मा व अन्य व्यपारियो से वारदात की जानकारी लेकर चोरों को पकड़ने की बात कही। वही काउंटर के पास सीसीटीवी कैमरे, लगाने को कहा। साथ ही 26 जनवरी के बाद घुड़सवार पुलिस बल देने की बात कही।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष समृद्ध जावरा ने बताया कि इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी मंडी कर्मचारी नही आये। साथ ही व्यापारियों ने मांग की है कि मंडी में पुलिस जवान तैनात किए जाए। उधर टीआई श्री बर्मन मिर्च मंडी में लोगो से पूछताछ कर रहे हैं। मिर्च मंडी बेड़िया में पहली इतनी बड़ी वारदात हुई है। मालूम हो कि मंडी से मिर्च की भी चोरी हो रही है।