ब्रेकिंग
रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

बिरसा मुंडा की गाथा सुन स्मारक निर्माण हेतु गरीब आदिवासी ने जमीन दान में दे दी

त्याग की भावनाएं हर किसी में नही होती है जो खुद गरीबी में जीवन जी रहे आदिवासी नेे बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना के लिए अपनी जमीन दान में दे दी।
मकड़ाई समाचार उमरिया। जिले के ग्राम डगडौआ में निर्मित बिरसा मुुंडा की मूर्ति स्थापना करने के लिए नत्थू कोल ने अपनी जमीन दान में दे दी। जबकि वह खुुद एक गरीब आदिवासी है जो एक झोपड़ी में रहता आया है। आज से करीब 18 माह पूर्व बिरसा मुंडा स्मारक के लिएए आयोजित आदिवासी समाज की बैठक में जब नत्थ कोल ने बिरसा मुंडा के बार में जाना तो वह बहुत प्रभावित हुआ। उसने बैठक में प्रतिमा की स्थापना के लिए अपनी जमीन देेने की बात कही। आदिवासी समाज के आराध्य बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना स्मारक के लिए अपनी 2एकड़ जमीन दान में दे दी। नत्थू कोेल का कहना है कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के लिए जो किया वह बहुत ही महान कार्य था समाज के लिए उन्होने खुद के प्राणों की परवाह नही की। यातनाएं सही और अपने प्राण त्याग कर दिए। नत्थू द्वारा दी गई जमीन पर स्मारक और उसी स्थान हर वर्ष मेले का आयोजन होता है।