ब्रेकिंग
हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे

बीते 8 माह से फरार चल रहे भगोड़े IPS की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क-तैयारी शुरू

लखनऊ। लखटकिया भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार की तकरीबन 50-60 करोड़ रूपए की संपत्तियों को कुर्क किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। बीते 8 माह से फरार चल रहे भगोड़े आईपीएस के 1 माह के भीतर कोर्ट के सामने हाजिर न होने पर थाने में केस दर्ज किया गया है। दरअसल मूल रूप से राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले वर्ष 2014 बैच के आईपीएस ऑफिसर मणिलाल पाटीदार के खिलाफ लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण की अदालत ने वारंट जारी कर रखा है। भगोड़े आईपीएस की गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज के स्तर से एसआईटी टीम तक गठित है। भ्रष्टाचार के मामले में फरार होने के बाद प्रयागराज पुलिस ने भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार के ऊपर शासन की ओर से एक लाख रूपये का इनाम घोषित किये जाने के बाद उसकी नामी और बेनामी संपत्तियों को खंगालना शुरू कर दिया है।

अब तक की गई खोजबीन में पता चला है कि मणिलाल पाटीदार ने राजस्थान में अपने पिता राम जी पाटीदार के नाम से फ्लैट खरीदा है। इसके अलावा दुकान व मकान समेत तीन अन्य संपत्तियों का भी पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है। सूत्रों के मुताबिक भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार की अब तक कुल 5 संपत्तियों को पुलिस की ओर से चिन्हित किया जा चुका है। यह सभी संपत्तियां राजस्थान में हैं। जिनकी बाजार कीमत तकरीबन 50 से लेकर 60 करोड रूपये के आसपास है। पुलिस अब भगोड़े आईपीएस की इन सब संपत्तियों को कुर्क करने की योजना बना रही है। जल्द ही पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर भगोड़े आईपीएस की संपत्तियों को कुर्क करेगी। उल्लेखनीय है कि भगौडे आईपीएस मणिलाल पाटीदार को गिरफ्तारी न होने पर पिछले मई महीने में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी।

- Install Android App -

जिसके बाद महोबा जिले से तीन और प्रयागराज जिले से दो टीमों को भगोड़े आईपीएस की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। जिसमें एसटीएफ यानि स्पेशल टास्क फोर्स की भी टीम शामिल है। पांच-पांच टीमों के लगी होने के बावजूद अभी फरार भगौडे आईपीएस की सुरागकसी नहीं हो पाई है। राजस्थान तक मणिलाल पाटीदार को खोज कर लौट चुकी एसटीएफ के हाथों तहसील और राजस्व अधिकारियों के जरिए उसकी संपत्तियों के बारे में जरूर पता चल गया है।

फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार महोबा जिले के जाने-माने क्रेशर प्लांट कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी आत्महत्या केस का मुख्य आरोपी है। सितंबर 2020 में मणिलाल पाटीदार महोबा जिले का पुलिस अधीक्षक था। तब क्रेशर प्लांट कारोबारी इंद्रकांत की मौत से पहले उसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। जिसमें उस पर छह लाख रुपये प्रतिमाह रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। क्राइम प्रयागराज आशुतोष मिश्रा का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें लगी हैं। उसकी संपत्तियों के किन्ही करण का कार्य चल रहा है। सारी संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।