मकड़ाई एक्सप्रेेस 24 बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी निवासी चंचल पांडेय प्राइवेट नौकरी करती हैं। उन्होंने पीएनबी मैट लाईन इन्सोरेंश में साल 2020 में करावाई थी। जिसमें एक लाख रुपये जमा हो गए थे। बीते मई 2023 में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उस व्यक्ति ने कहा कि अपने पालिसी को रेगूलर नहीं किया तो पालिसी बंद हो जाएगी। बीमा पालिसी बंद होने का झांसा देकर ठग ने महिला को एक लाख 87 हजार रुपये का चूना लगाया। प्रोसेसिंग शुल्क जमा करने के नाम से कई किस्तों में पैसा जमा करवाया। पैसा ट्रांसफर करने के बाद महिला इंश्योरेंश आफिस जानकारी लेने गई। वहां पता चला कि आफिस के कर्मचारियों ने कोई भी शुल्क जमा नहीं कराया है। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में अपराध दर्ज कराया है।
ब्रेकिंग