मकड़ाई समाचार बरेली । बैंक में अचानक चली गोली, ग्राहकों एवं बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मास्क न पहनना एक ग्राहक को इतना महंगा पड़ेगा उसने कभी सोचा भी नही होगा।
बरेली में मास्क न लगाने को लेकर हुए विवाद में बैंक के गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया।जिससे बैंक में मौजूद अधिकारियों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया।गोली लगने से घायल ग्राहक को जहां इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले मेें आरोपित गार्ड को हिरासत में ले लिया है।
घटना बरेली की बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन शाखा में घटी। दरअसल सिविल लाइंस में रहने वाले रेल कर्मी राजेश का इसी बैंक में खाता है। शुक्रवार को दोपहर राजेश किसी काम से बैंक पहुंचे थे। जहां वह मास्क नही लगाए थे। लोगों के अनुसार जैसे ही राजेश बैंक के अंदर घुसने लगे तो बैंक में तैनात गार्ड केशव प्रसाद ने उन्हें बिना मास्क के बैंक के अंदर घुसने से मना कर दिया।
गार्ड के बोलने के तरीके पर हुआ विवाद ओर गार्ड ने गोली मार दी। ग्राहक को घायल अवस्था मे इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया।