मकड़ाई समाचार खिरकिया।नगर की बैंक आफ इंडिया शाखा में ग्राम कुड़ावा के किसान बीमा प्रिमियम की राशि की जानकारी लेने गए थे। जहां चर्चा के दौरान कहा सुनी हो गई।किसानों ने बैंक मेनेजर पर आरोप लगाया कि मेनेजर अरुण एक्का ने किसानों के साथ गाली गलौच कर अशिष्ट व्यवहार किया है।आकं्रोशित किसान बैंक के बाहर ही प्रर्दशन करने लगे।किसानों का कहना है कि बैंक मेनेजर एक्का ने भगवान सिह पिता भीका सिंह 65वर्षीय के साथ गाली गलौच की है।इससे आक्रोशित किसानो ने कृषि ंमंत्री कमल पटेल से शिकायत की इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।मामले में मेनेजर एक्का का कहना हैं कि मेरे द्वारा किसानों से कोई गाली गलौच नही की गई है।पूरी मामला बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हंै। अधिकारियांे द्वारा मांगे जाने पर दिखाई जा सकेगी।
ब्रेकिंग