आरोपित के खाते में पहले 50 हजार रुपये के बाद अलग-अलग किस्तों में रकम
खाते में 10 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।
पंडरी थाने में दुर्गा मंदिर के पीछे दुबे कालोनी मोवा निवासी रविश जान हारुण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी एचडीएफसी बैंक शाखा मंत्रालय नया रायपुर मे बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी से अक्टूबर से नवंबर 2021 के बीच एक माह में ठगी हुई। मैनेजर ने बताया कि आरोपित अक्षय दोडु मोरे ने प्रार्थी व उसकी पत्नी अरूनिमा विलसन और पत्नी की बड़ी बहन अरूनिता विलसन को झांसे में लिया। आरोपित ने कहा शेयर मार्केट में रकम लगाने के लिए डेढ गुना रकम वापस लौटाने का वादा किया। अगर नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी उसकी होगी। उसने पैसे वापस करने की भी बात कही। वहीं उसने कहा कि शेयर मार्केट में निवेश कर अपने सभी कस्टमरों को प्राफिट देता है। इसी भरोसे में मैनेजर आ गया।