के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा।सोमवार रात साढ़े 9 बजे एक मोटरसाइकिल सवार खड़ी ट्राली में घुस गया जिससे गंभीर अवस्था में घायल हो गया शिवपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोटरा और निरखि के बीच सड़क पर एक ट्राली खड़ी थी जिससे एक युवक खड़ी ट्राली से टकरा कर घायल हो गया।
डायल100 के आरक्षक सतीश कुशवाहा पायलट अतुल यादव ने बताया कि जानकारी लगने पर घटनास्थल पहुंचे जहां सड़क पर एक ट्राली खड़ी थी जिसमें शुभम निवासी कोटरा खड़ी ट्राली में घुस गया जो गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुर 100 डायल मौके पर पहुंची शिवपुर थाने के रक्षक सतीश कुशवाहा ने बताया कि कोटरा जा रहा युवक गंभीर अवस्था में घायल हो गया वही प्रत्यक्ष दर्शी अमित शर्मा ने बताया कि गंभीर अवस्था में घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां बीएमओ डॉक्टर आर करोड़े ने प्राथमिक उपचार किया उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया।