मकड़ाई समाचार हरदा। नशे के सौदागरों पर हरदा पुलिस ने शिंकजा कसा बड़ी मात्रा में लाखों का गांजा यूपी के एक व्यक्ति से पकड़ा। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा की कोतवाली पुलिस ने 27 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ यूपी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लाकर हरदा में डिलीवरी देने आया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बाहरी व्यक्ति हरदा में गांजा सप्लाई करने आ रहा है। जिस पर थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर के नेतृत्व में टीम बनाकर रन्हाई रोड पुलिया के पास से एक व्यक्ति से पकड़ा गया। जिसके पास से 3 लाख रुपए का 27 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। आरोपी ने अपना नाम मनोज प्रताप सिंह चौहान पिता कोशल्पल चौहान निवासी मालपुरा जमनेर रोड़ आगरा थाना मलपुरा तहसील सदर जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लेकर हरदा के खेड़ीपुरा निवासी एक व्यक्ति को सप्लाई करने आया था। इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है। इस मामले में और भी लोगों को आरोपी बनाया जाएगा।
इस पुलिस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका
उपरोक्त पुलिस टीम में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चढोकर, उप निरीक्षक मनीष चौधरी, उप निरीक्षक संदीप पंवार, प्रधान आरक्षक शिवशंकर चौरे, आरक्षक तुषार धनगर, शैलेन्द्र परमार, उमेश पंवार, नितिन श्रीवास्तव, हरिओम, जीआरपी आरक्षक विजय बांके एवं पुलिस सहायक अमित दवे की विशेष भूमिका रही।