भगवान कुबेर की तपोभूमि रिद्धनाथ महादेव की धरा पर जैन संत श्री 108 योग सागर जी महाराज के साथ 7 मुनियों ने किया मंगल प्रवेश,
,हजारों धर्मावलंवियो ने की अगवानी
मकड़ाई समाचार हंडिया।
हजारों किलोमीटर की पदयात्रा कर आ रहे श्री 108 जैन संत योग सागर जी एवं सात मुनि महाराज ने मंगलवार सुबह धार्मिक नगरी हंडिया के रिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में मंगल प्रवेश किया,
इस अवसर पर मौजूद जैन समाज के हजारों पुरुष महिला और युवाओं ने गाजे बाजे के साथ मंगल गीत गाकर श्री 108 योग सागर जी महाराज एवं संघ का स्वागत किया,