ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

भगवान जगन्नाथ की रत यात्रा में जयकारों से गूंजा शहर हरदा के भजन गायक विक्रांत अग्रवाल के कीर्तन में भक्ति में लीन होकर झूमे भक्त

के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के बाद मोहल्लों से होते हुए पुन: अपने स्थान पहुंची। भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना जगह जगह रथ रोक कर श्रद्धालुओं ने की गाजे बाजे के साथ निकाली गई रथ यात्रा में भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रथ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। वहीं प्रसाद वितरण किया गया कोरोना के दो साल बाद शुक्रवार को निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदाऊ ने भक्तों को दर्शन दिए। रथ के आगे चलने वाले भक्तों ने रथ की रस्सी खींचकर रथ को आगे बढ़ाया। रथ यात्रा शुरू होने के पहले भगवान का पूजन-अभिषेक किया गया।रथ पर बलभद्र और सुभद्रा के साथ विराजमान भगवान जगन्नाथ की झांकी का श्रृंगार बहुत ही सुंदर और भव्य किया गया था। भक्त जयघोष के साथ रथ को श्रद्धा पूर्वक व भक्तिभाव से खींचते हुए ले जा रहे थे। इस दौरान रथ यात्रा जहां से भी निकली, लोग भगवान का जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर खुद को धन्य मान रहे थे।भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पाठक चौक, राधा वल्लभ मंदिर मार्ग, नर्मदा मंदिर चौराहे सहित जगह जगह रथ यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भगवान जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ। रथ यात्रा के साथ ही श्रद्धालुओं को भात का प्रसाद वितरण किया जा रहा था। सुप्रसिद्ध हरदा जिले के सुप्रसिद्ध भजन गायक विक्रांत अग्रवाल के मनमोहक भजनों पर श्रद्धालु झूम कर नाचे। भगवान जगन्नाथ के जयघोष से पूरा शहर धर्ममय हो गया।