कोणार्क के सूर्य मंदिर भी पहुंचे और की आराधना
मकड़ाई समाचार जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा) हरदा/भोपाल। देश के चार धामों में से उड़ीसा प्रांत में स्थित एक धाम जगन्नाथ पुरी (भगवान श्री कृष्ण) पहुंचकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपरिवार भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन किए। 2023 के आगमन के एक दिन पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपरिवार भगवान जगन्नाथ से प्रदेश की तरक्की ,खुशहाली, सुख – समृद्धि व किसानों के कल्याण के साथ कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।इसके पश्चात मंत्री पटेल सपरिवार कोणार्क के सूर्य मंदिर पहुंचे। जहा उन्होंने भगवान सूर्य देव की आराधना के साथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की।