ब्रेकिंग
Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी

भाग्य विधाता शनिदेव का मकर से कुंभ राशि में होे रहा प्रवेश ,, 5 राशियों में चलेगी शनि की साढेे़ साती और ढैय्या

मकड़ाई समाचार हरदा। भारतीय ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष 2023 मेें शनिदेव मकर राशि सेे कुंभ राशि में प्रवेश करेेंगे।इस दौरान दिसंबर माह में शनिदेव की दृष्टि कुछ राशियों पर पडे़गी जिसका सकरात्मक और नकारात्मक प्रभाव पडे़गें।भाग्य विधाता शनिदेव को भयानक और कठोर देव माना जाता है मगर वह बहुत ही दयालु देव है।मानव को उसके कर्मो के अनुुसार फल देते है।शनिदेव कोे न्याय का देवता कहा जाता हैं।इसलिए अन्याय करने वाले को आर्थिक,मानसिक,शारीरिक व अन्य कई प्रकार केे दंड देेतेे है। शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यदि कुंडली में शनि की स्थिति अशुभ हो तो जातक को ज्‍यादा कष्‍ट झेलने पड़ते हैं। ऐसे जातकों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या बहुत भारी पड़ती है।

5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या चलेगी

- Install Android App -

ज्योतिष गणना की अनुसार शनि देव साल 2023 में मकर राशि से कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। शनि के इस गोचर से पूर्व दिसंबर महीने में कुछ राशियों पर शनि के मकर राशि में रहने के दौरान 5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या चलेगी। दिसंबर महीने में कुंभ, मकर और धनु राशि पर शनि की साढ़े साती रहेगी। इस महीने मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी। इस पूरे महीने इन राशियों के जातकों को सावधान रहने की जरुरत है। इस महीने ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए, जो शनि देव को नाराज कर दें।

शनि के प्रकोप से बचने के उपाय

शनि देव की नजर पड़ने वाली है। ऐसी स्थिति में बहुत संभलकर रहने की जरूरत है।शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए गलत आचरण को त्याग दें। अनुशासन से बाहर कोई गलत कार्य न करें। शनि आलसी, बुरा आचरण करने वाले और नियम तोड़ने वालों को कड़ा दंड देते हैं। दिव्‍यांग लोगों का ना ही अपमान करें, ना ही उन्‍हें किसी तरह का कष्‍ट दें। महिलाओं का सम्‍मान करें। पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।