भाजपा का सफाया करें वाले बयान पर सर्वब्राह्मण कोर कमेटी ने कहा ये अध्यक्ष पाराशर के निजी विचार ! अध्यक्ष पाराशर अपने बयान पर कायम ! – ब्राह्मण समाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना राहुल जाट ने दी !
हरदा । बुधवार शाम को सर्वब्राह्मण समाज हरदा की कोर कमेटी ने शहर के एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर के बयान को लेकर खंडन किया है। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश पुरोहित ने कहा कि सर्वब्राह्मण समाज किसी भी दल विशेष का समर्थन नहीं करता।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष राजेश पाराशर ने मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव के दौरान और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दल विशेष के पक्ष में वोट नहीं करने और सालों से काम करने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों की अनदेखी करने को लेकर बयान दिया है।
यह उनका अपना निजी मत है। उनके बयान से समाज सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि वोट देना हर व्यक्ति का अपना निजी मत है। जिसकी जो विचारधारा है, वह उसके पक्ष में मतदान करने को स्वतंत्र है।
इधर, व्हाट्सएप्प पर ब्राह्मण समाज की पीसी की मीडियाकर्मियों को सूचनाकर्ता राहुल जाट को लेकर काफी खुसुर पुसुर जारी रही।
जानकारी के अनुसार कोर कमेटी की बैठक में अध्यक्ष राजेश पाराशर, कोषाध्यक्ष गजानन डाले व महामंत्री सुनील तिवारी उपस्थित नहीं थे।
पीसी में ये रहे मौजूद –
प्रेस कांफ्रेंस में संरक्षक मनोहरलाल शर्मा, चंद्रकांत शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश पुरोहित, संदीप पाराशर, प्रह्लाद शर्मा, नवनीत पाराशर, संयोजक प्रदीप पटेल, सह संयोजक नीतेश बादर, युवा संगठन अध्यक्ष सौरभ तिवारी, मीडिया प्रभारी अखिलेश पाराशर मौजूद रहे।
◆ क्या कहा सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ने –
एक प्रमुख दैनिक से बातचीत में राजेश पाराशर ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। बिना अध्यक्ष, महामंत्री, और कोषाध्यक्ष के कोर कमेटी की बैठक होने पर उन्होंने सवाल उठाए।