ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

भाजपा मंडल रहटगांव की एक दिवसीय कार्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

मकड़ाई समाचार रहटगांव। पर्यावरण केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह जी मीणा, जिला महामंत्री देवी सिंह जी सांखला, खिड़किया जनपद अध्यक्ष एवं रहटगांव मंडल प्रभारी जगदीश सोलंकी ,जिला महामंत्री सिद्धार्थ पचौरी, सांसद प्रतिनिधि विजय सावनेर, विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल , मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सोलंकी, बूथ प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन माननीय अशोक जी पाराशर ,द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर तथा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। माननीय जिला अध्यक्ष महोदय अमन सिंह जी मीणा द्वारा भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

- Install Android App -

जिला महामंत्री देवी सिंह जी सांखला द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी के द्वारा किए गए छोटे से छोटे कार्यों का विस्तार पूर्वक बताया गया। बैठक तीन खंड में हुई पहला प्रस्तावना इसके बाद शोक सभा जिसमें कोरोना महामारी में जो पदाधिकारी की मृत्यु हुई उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई ।तथा तीसरा राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन श्रवण जोशी द्वारा किया गया वहीं अंत में पूछताछ का खंड भी रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार सांखला जी, गोविंद पालीवाल जी,शैलेन्द्र बिल्लोरे,श्रीराम चौहान, पपू सावनेर, काशीनाथ राजपूत जी, सुन्दरलाल रायखरे, केवलराम बुच, राधाकिशन गौर,मोहन किरार, हरिओम गौर, शिवदान राजपूत, मनोहरलाल चौहान,विष्णु कांत वर्मा, अमित गीते, विजय गौर, सुभाष किरार,शुभम किरार, महेश साककले, मुकेश पाखरे, शुभम वर्मा, सुनील भिलाल, बजुलाल पावर, महिला मोर्चा से सपना अग्रवाल, नेहा राठौर, वंदना छापरे, बैठक में उपस्थित रहे।