ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

भोपाल के लिए सीवेज, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था और पॉलीथिन बड़ी चुनौती

मकड़ाई समाचार भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए जल्द ही ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) डबल-प्लस टीम भोपाल आने वाली है, जबकि मुख्य टीम मार्च में आएगी। पिछले सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक, दस्तावेज आदि में नंबर कम मिले थे। बावजूद भोपाल देश के साफ शहरों की सूची में सातवें नंबर पर था। अबकी बार नंबर-वन पर आने के लिए मशक्कत की जा रही है, लेकिन सीवेज, डोर-टू-डोर कचर संग्रहण व्यवस्था और प्रतिबंधित पॉलीथिन बड़ी चुनौती बने हुए हैं। खुले में फेंका जाने वाला कचरा भी अंक प्रभावित कर सकता है। ऐसे में नगर निगम खामियों को दूर करने में जुटा है।

एक साल के भीतर नगर निगम ने कई कमियों में सुधार किया है। सबसे बड़ी चुनौती भानपुर खंती से कचरा साफ करके दूर कर ली गई, जबकि आदमपुर छावनी पर भी फोकस है। यहां से प्रतिदिन दो टन कचरा हटाया जा रहा है। दूसरी ओर नए कचरा ट्रांसफर स्टेशन भी बने हैं। सुंदरता व सफाई से जुड़े अनेक कार्य चल रहे हैं। फिर भी रैंकिंग के लिहाज से कुछ पैमाने निगम के सामने मुश्किल बन खड़े हैं। कई स्थानों पर सीवेज का गंदा पानी सड़कों ही बन रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई नहीं हो रही है तो नियमित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। इससे जनता में अच्छा मैसेज नहीं पहुंच रहा है, जो सिटीजन फीडबैक के अंकों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, निगम अफसरों का दावा है कि लोगों में जनजागरूकता लाने एवं सफाई से जुड़ी उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। मुख्य टीम के आने तक समस्याओं को प्रभावी ढंग से दूर कर लिया जाएगा।

- Install Android App -

सीवेज का पानी सड़क पर, शिकायत की फिर भी सुधार नहीं

शहर में सीवेज की हकीकत जानने के लिए रविवार को नवदुनिया टीम कोलार के गेहूंखेड़ा क्षेत्र में पहुंची। उबड़-खाबड़ रास्ते पर सीवेज का गंदा पानी भरा था। इस कारण कई दोपहिया वाहन कीचड़ में फंस रहे थे। यहां से गुजर रही बुजुर्ग गौराबाई ने बताया कि सीवेज लाइन जर्जर है। इस कारण गंदा पानी बाहर निकलकर सड़क पर जमा हो जाता है और निकलना मुश्किल हो रहा है। पुलिस हाउसिंग कॉलोनी के तनीष सिंह ने बताया कि नगर निगम के स्वच्छता एप पर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या स्थायी रूप से दूर नहीं हुई। इसी तरह वार्ड 48 के भरत नगर में भी सीवेज का पानी बाहर बह रहा है। वार्ड 60 के बीडीए कॉलोनी, विद्यानगर, अमरावत खुर्द आदि क्षेत्र में समस्या बनी हुई है। वार्ड 27 के कोटरा में भी लोग सीवेज के गंदे पानी से परेशान हो रहे हैं।