भोपाल जोधपुर ट्रेन में भीड़ होने के कारण यात्री हुए परेशान, इंटरसिटी ट्रेन चलाने की यात्रियों ने की मांग रेल प्रशासन से
मकड़ाई समाचार गुना। भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, और रेल यात्रियों को जगह ना मिलने के कारण टॉयलेट तक में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्री शंकरराव मोरे, गोविंद राव गायकवाड, पद्माकर राव मोरे और भी कई यात्रियों ने संवाददाता को बताया कि कल रविवार होने के कारण ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी रविवार और बुधवार के दिन रेल प्रशासन के द्वारा बंद पड़ी रहती है, जिसके कारण भोपाल जोधपुर ट्रेन में यात्रियों को जगह ना मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
और आजकल नवदुर्गा का समय और मजदूर वर्ग के कर्मचारी जो फसल काटने एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं रोजगार के लिए उनको भी कल ट्रेन में परेशानी पैदा हुई।
रेल प्रशासन से रेल यात्रियों ने रविवार और बुधवार के दिन जो ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी सुपरफास्ट दो दिन बंद रहती है उनको रेल प्रशासन द्वारा अपना ध्यान आकर्षित कर कर इन दो दिनों में भी रेल प्रशासन से इस ट्रेन को चालू कराने की मांग की। जिससे कि रेल यात्री परेशान ना हो।