ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

भोपाल में 55 हजार को कोराना का टीका लगाने का लक्ष्य, तीन बजे तक 13 हजार पहुंचे

मकड़ाई समाचार भोपाल। पिछले दो टीकाकरण दिवस से लोगों में टीका लगवाने को लेकर उत्साह कम दिख रहा हैं। शनिवार को भोपाल में 55 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अपरान्ह तीन बजे तक सिर्फ 13,011 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे। यानी तय लक्ष्य से करीब 25 फीसद लोग ही टीका लगवाने के लिए आगे आए। इसके पहले गुरुवार को भी भोपाल में 40 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन शाम 21 हजार 271 लोगों ने ही टीका लगवाया था।

- Install Android App -

भोपाल ही नहीं प्रदेश की भी यही स्थिति है। प्रदेश में शनिवार को आठ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है, लेकिन अपरान्ह तीन बजे तक चार लाख 36 हजार लोगों ने ही टीका लगवाया। गुरुवार को भी प्रदेश में 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले सात लाख 65 हजार ने टीका लगवाया था। प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक सभी को पहला और 31 दिसंबर तक सभ्ाी को दूसरा डोज लगाने का निश्चय किया है। अभी तक यह स्थिति थी कि टीका कम मिल रहा था जबकि लोग ज्यादा आ रहे थे। पिछले दो दिन से जरूरत के लिहाज से पर्याप्त टीका मिल रहा है, लेकिन लोग आगे नहीं आ रहे हैं।

भोपाल के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि शनिवार को 42,100 लोगों को कोविश्ाील्ड का पहला और दूसरा जबकि 13 हजार लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य था। इसके लिए हर वार्ड में एक टीम शिविर लगाकर टीकाकरण कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्थापित 84 केंद्रों के अलावा एसडीएम गोविंदपुरा और एसडीएम टीटी नगर को 3500 डोज दिए गए हैं।