ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

भ्रष्ट और निकम्मे सीएमओ के संरक्षण में नगर में फैला है अतिक्रमण का जाल, अनियमितता लापरवाही को लेकर कमिश्नर के पास पहुँची शिकायत

मकड़ाई समाचार टिमरनी।
टिमरनी नगर पंचायत परिषद सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा आए दिन नगर में अपनी धौंस जमाते हुए अपनी मनमर्जी से काम करते हुए नगर के कुछ स्थानों पर अतिक्रमण भारी मात्रा में करवा रहे हैं। तो वही अपनी मनमर्जी से फर्जी मस्टर रोल या सामग्रियों की खरीदी में फर्जी बिल लगाकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है । जिसकी शिकायत नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर को निम्न बिंदुओं पर लिखित शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई और कमिश्नर महोदय को अवगत कराते हुए सीएमओ द्वारा भारी भ्रष्टाचार और नगर की सड़कों पर अतिक्रमण कराए जाने को लेकर अवगत कराया गया..।

अतिक्रमण की जगह को मंदिर बता रहे है सीएमओ

- Install Android App -

नगर परिषद के भ्रष्ट और निकम्में सीएमओ राहुल शर्मा अपने वरिष्ठ अधिकारियों और कुछ नेताओं को भ्रामक जानकारी देते हुए अतिक्रमण को मंदिर का दर्जा दे रहे हैं जबकि कुछ दिन पहले नवरात्रि में देवी पंडाल बनाए गए थे जिस पर समिति वालों ने देवी पंडाल के स्थान सहित आसपास की जगह पर भारी मात्रा में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया है और कुछ लोग उक्त शासकीय जगह को निजी व्यक्तियों को देकर किराया भी वसूल करने में लगे हुए हैं लेकिन नगर परिषद के भ्रष्ट सीएमओ कहते हैं कि यह एक मंदिर है लेकिन लगता है सीएमओ साहब को दिखाई नहीं देता कि वह नवरात्रि में बनाया गया सिर्फ एक देवी पंडाल था लेकिन अब वहा ना किसी बाबा की ओटली है और ना ही कोई प्रतिमा विराजित की गई है तो वह मंदिर कैसे हो गया और इसी प्रकार नगर के 30 स्थानों पर देवी प्रतिमा विराजित होती हैं तो क्या वह स्थान सभी मंदिर में तब्दील हो जाएंगे अगर ऐसा होगा तो नगर के विभिन्न लोग भी देवी प्रतिमा विराजित कर पक्का निर्माण करने लग जाएंगे। सीएमओ की लापरवाही अनियनिताओ को लेकर टिमरनी के गोलु रात्रे, गोलू रात्रे, रामसिंग कौशल, उत्तम गिरी, नीलेश राठौर, आदि ने आज कमिश्नर महोदय को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

सीएमओ साहब क्या है लालच , पूछ रहे जागरूक लोग

नगर पंचायत परिषद के सीएमओ राहुल शर्मा को आखिरकार अतिक्रमण हटाने में क्या परेशानी आ रही है क्यों अतिक्रमण करने वालों से डरते नजर आ रहे हैं क्या सीएमओ और अतिक्रमणकारियों के बीच भारी सांठगांठ हुई है या फिर सीएमओ को किसी व्यक्ति द्वारा भारी-भरकम राशि दी गई है जिससे वह अतिक्रमण को अतिक्रमण ना समझते हुए वह निजी स्थान में परिवर्तित करवा रहे हैं ऐसे भ्रष्ट और निकम्मे सीएमओ पर कड़ी कार्रवाई के लिए नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर से मुलाकात कर सीएमओ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई और भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया गया। वही कमिश्नर द्वारा आश्वासन दिया गया कि नगर पंचायत के सीएमओ राहुल शर्मा की जांच कलेक्टर से करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वही एसडीएम द्वारा मामले को संज्ञान ना लेने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।