ब्रेकिंग
हरदा जिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भोपाल मे विशाल उपवास मे शामिल होंगे सैकड़... हरदा: 20 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा सरपंच संघ ने किया चक्काजाम, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद अब सलमान खान को फिर मिली धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल शरद पूर्णिमा पर सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, 450... Big news: खेत पर काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा , पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, खार... MP BIG NEWS: कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी एक किमी तक घसीटा: आक्रोशित लोगो कार मे की तोड़फोड़... Free Silai Mashin List 2024: फ्री सिलाई मशीन योजना की नयी सूची में देखे अपना नाम मिलेंगे 15000 रुपए Board Exam 2025 में बड़ी खुशखबरी 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए लागू हुए 2 नए नियम Ladli Behna Yojana 18th Installment: लाडली बहनों को दिवाली में मिलेगा बड़ा उपहार, 18वीं किस्त में ₹1... PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे उठाएं योजना का ला...

मंडी प्रशासन बेड़िया की घोर लापरवाही से किसानों जबरन लेना पड़ रहा धरना प्रदर्शन व चक्का जाम का सहारा

करीब दो घंटे सनावद खरगोन रोड़ रहा बंद, राहगीर हुए परेशान

सुनील पटल्या बेड़िया। एशिया की प्रसिद्ध नवीन कृषि उपज मंडी बेड़िया में आए दिन किसानों की समस्याए थमने का नाम नही ले रही है। मंडी प्रशासन की घोर लापरवाही से किसानो को जायज मांगो के लिए धरना प्रदर्शन व चक्का जाम के रास्तो का सहारा लेना पड़ रहा है। बुधवार को मिर्च व्यापारियों द्वारा मिर्च मंडी को बंद रखने को लेकर किसान उग्र होकर करीब 2 घण्टे तक सनावद खरगोन रोड़ पर चक्का जाम कर दिया गया। करीब 3 घण्टे बाद विधायक सचिन बिरला ने किसान, व्यापारीयो व मंडी प्रशासन की बैठक लेकर किसानों की मांगों का निराकरण किया। इस मामले को लेकर विधायक बिरला द्वारा पहले भी दो से तीन बार बैठक लेकर नियमानुसार मण्डी चलाने का निर्देश दिए गए थे। लेकिन मंडी प्रशासन विधायक के निर्देश की खुले आम धज्जियां उड़ाई गई जिसके कारण किसानों को सड़कों पर आना पड़ा।
                 किसान नेता विजय चौधरी व मनोज डेपढा बागदा बुजुर्ग ने कहा कि मिर्च व्यपारियो द्वारा मनमानी से मंडी को सप्ताह में दो दिन चालू रखने का निर्णय लिया हैं। बुधवार को किसान अपनी उपज लेकर आये थे, उसको खरीदने से मना कर दिया गया। जिसके कारण हमें जबरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा। अब मंडी मंडी सप्ताह में चार दिन चालू रखने का निर्णय लिया हैं। तुलावटी 5 रूपये प्रति क्विंटल ले। साथ ही तुलावटी एक किलो का बाट काटे के पास रखे, पल्ली का वजन जितना है उतना ही वजन काटे, मंडी में पानी की पूर्ण व्यवस्था हो । इन मांगों को लेकर हमने मंडी प्रशासन व विधायक से बात रखी है।
            विधायक सचिन बिरला ने कहा कि व्यापारियों द्वारा मंडी को दो दिन सप्ताह में चालू रखने का निर्णय लिया था जो किसानों के लिए न्याय पूर्ण नही था। किसानों की मांग अनुसार सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार चालू रखने का निर्णय लिया है। वही मंडी बोर्ड के नियम फ्लेक्स के माध्यम से परिषर में लगाये जायेंगे, तुलावटी लायसेंसधारी ही मिर्च की चलाई करेगे। सभी कार्य को लेकर मंडी स्टॉप के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पुलिस जवान भी मंडी में दिनभर तैनात रहेगा। पानी की व्यवस्था सहित सभी काम एक सप्ताह में पूर्ण करेगे। जो भी कर्मचारी या अधिकारी कार्य के प्रति लापरवाही करेगे उसके खिलाप सस्पेंड की कार्यवाही करेगे। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, टीआई सौरभ बाथम, मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी, जनपद सदस्य दिलीप पटेल, जितेन्द्र सिंह चौहान सहित मिर्च व्यापारी व बड़ी मात्रा में किसान उपस्थित थे।