‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म का दमदार टीज़र रिलीज़ हो चुका है जिसे अबतक करीबन सात लाख बार देखा जा चुका है। फिल्म के टीजर को देखते ही सबकी आंखे खुली की खुली रह गई क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक्शन, तेवर और एक्टिंग इतनी दमदार है कि देखते ही आपके मुंह से शानदार और जबरदस्त जैसे ही शब्द निकलेंगे।
बता दें फिल्म के टीजर को आज यानि गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज किया गया। वही टीजर की शुरूआत सुपरस्टार बिग बी अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से हुई। अमिताभ बच्चन की आवाज में भारत देश की सभ्यता जुड़े इतिहास को बताया गया।
तो वहीं टीजर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना रनौत की एक्टिंग काफी जोरदार दिखाई दी। लुक से लेकर एक्शन तक हर चीज जानदार लगी। टीजर के आखिर में अमिताभ बच्चन द्वारा बोला गया “खूब लड़ी मर्दानी थी वो, झांसी वाली रानी थी वो।” ने टीजर को दमदार तरिके से खत्म किया।
जानकारी के लिए बता दें यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना के साथ साथ जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म को अगले साल 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।