ब्रेकिंग
Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी

‘मणिकर्णिका’ का टीजर देखते ही कहेंगे शानदार, रोंगटे खड़े कर देगा कंगना का एक्शन अवतार

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म का दमदार टीज़र रिलीज़ हो चुका है जिसे अबतक करीबन सात लाख बार देखा जा चुका है। फिल्म के टीजर को देखते ही सबकी आंखे खुली की खुली रह गई क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक्शन, तेवर और एक्टिंग इतनी दमदार है कि देखते ही आपके मुंह से शानदार और जबरदस्त जैसे ही शब्द निकलेंगे।

- Install Android App -

बता दें फिल्म के टीजर को आज यानि गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज किया गया। वही टीजर की शुरूआत सुपरस्टार बिग बी अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से हुई। अमिताभ बच्चन की आवाज में भारत देश की सभ्यता जुड़े इतिहास को बताया गया।
तो वहीं टीजर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना रनौत की एक्टिंग काफी जोरदार दिखाई दी। लुक से लेकर एक्शन तक हर चीज जानदार लगी। टीजर के आखिर में अमिताभ बच्चन द्वारा बोला गया “खूब लड़ी मर्दानी थी वो, झांसी वाली रानी थी वो।” ने टीजर को दमदार तरिके से खत्म किया।

जानकारी के लिए बता दें यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना के साथ साथ जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म को अगले साल 25 जनवरी को सिनेमा घरों में  रिलीज किया जाएगा।